NEWS बस स्टैंड से यूपी जाने की फिराक में थे गांजा तस्कर, धमतरी पुलिस ने कर लिया अरेस्ट...

धमतरी पुलिस ने नाबालिग समेत दो युवकों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनो यूपी के रहने वाले बताये जा रहे है. धमतरी बस स्टैंड से गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बैग में भरकर लगभग 21 किलो गांजा की तस्करी की जा रही थी. जब्त गांजा की कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये बताये जा रहे है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की जांच की जा रही है.


धमतरी की सीमा से लगे उड़ीसा बॉर्डर से गांजा तस्करी के मामले अक्सर सुनने को मिलते है. पुलिस भी लगातार  गांजा तस्करी पर नकेल कसने कार्यवाही करती है. इस बार गांजा तस्कर बकायदा बैग में गांजा भरकर यूपी जाने की तैयारी में थे लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को धमतरी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से दो अलग अलग बैग में भरे लगभग 21 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपये बताये जा रहे है. आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है.



इस मामले पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड से दो युवकों को गांजा तस्करी करते पकड़ा गया है. बैग में 21 किलो गांजा था जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार है. आरोपियों में एक नाबालिग है और दूसरे आरोपी का नाम धर्मेंद्र सोनकर है जो यूपी का रहने वाला है. फिलहाल नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आगे की जांच जारी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post