NEWS दोहरे हत्याकांड का खुलासा, डीजे बंद होने पर बाराती और घराती पक्ष के बीच खूनी संघर्ष

 धम तरी जिले के ग्राम भैंसबोड़ में 21 अप्रैल को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. दरअसल तिल्दा नेवरा से बारात स्वागत के दौरान डीजे बंद होने पर बाराती और घराती पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के एक-एक युवक की मौत हो गई. इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को 10 दिनों के बाद भारी मशक्कत से हुआ. हत्याकांड में संलिप्त 2 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है. बता दे कि 21 अप्रैल को बिरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम भैंसबोड़ में बारात आया था. शाम को बारात स्वागत के दौरान नाच-गाने के बीच अचानक डीजे बंद कर देने से विवाद छिड़ गया जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. बाराती और घराती के बीच हुई चाकूबाजी में खुलेआम दो युवक राकेश ध्रुव और गांव के रवि तारक की हत्या हो गई. जबकि बाराती की ओर से हरिप्रेम निर्मलकर घायल है. इस मामले में राकेश ध्रुव के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302, 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर रही थी. पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद वारदात के 10 दिन पश्चात खूनी संघर्ष में शामिल आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली है. इस तरह भैंसबोड़ दोहरे हत्याकांड में आरोपियों में 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.



Post a Comment

Previous Post Next Post