NEWS धमतरी में हाथी ने ली ग्रामीण की जान, तेंदूपत्ता बीनने गई महिला को कुचल कर मारा.

धमतरी जिले में हाथी ने एक बार फिर से इंसान की जान ले ली है. ताजा मामला केरेगांव फॉरेस्ट रेंज के डोकाल गांव का है. जहां पर 2 मई को एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार डाला.  दरअसल कीर्तन सूर्यवंशी अपनी पत्नी सुरेखा सूर्यवंशी के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था. इसी बीच एक जंगली हाथी अचानक सामने आ गया और उसने हमला कर दिया. कीर्तन सूर्यवंशी ने आनन फानन में पेड़ पर चढ़कर खुद को बचा लिया. लेकिन उसकी पत्नी सुरेखा भाग नहीं पाई और हाथी ने उसे मौके पर ही कुचलकर मार डाला. घटना की खबर लगते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया. वन विभाग ने सूचना मिलने के बाद सुरेखा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, साथ ही साथ पीड़ित परिवार को तत्काल रूप से आर्थिक मदद भी दी गई.



घटना के चश्मदीद सुरेखा के पति कीर्तन सूर्यवंशी ने बताया कि आज से तेंदूपत्ता तोड़ने की शुरुआत हुई थी, इसी बीच सभी ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे, इस दौरान पति-पत्नी एक तरफ तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे,तो वहीं ग्रामीण दूसरी तरफ तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य कर रहे थे, चुपके से हाथी आया तो पति-पत्नी जान बचाने के लिए भागने लगे. कीर्तन सूर्यवंशी ने पेड़ में चढ़कर अपनी जान बचा लिया, वहीं दूसरी ओर सुरेखा बाई भाग नहीं सकी जिसके कारण हाथी ने अपने सूंड में लपेटकर जमीन में पटका और पैर से  कुचल कर जान ले लिया.


 वन विभाग ने फिर से एक बार आसपास के गांव में मुनादी करवाई और लोगों को जंगल नहीं जाने की हिदायत दी है. इससे पहले भी धमतरी जिले में हाथी कई लोगों की जान ले चुका है.

Post a Comment

Previous Post Next Post