गुरुवार को धम तरी के बाँसपारा वार्ड की महिलाएं नगर निगम पहुंची और वार्ड में साफ सफाई नही होने की बात कही. महिलाओं ने बताया कि पिछले कई महीनों से वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है. इसके अलावा वार्ड में साफ सफाई नही होने से गंदगी फैली हुई है. नगर निगम में कई बार इस समस्याओं से अवगत करवाया जाता है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं देता जिसकी वजह से परेशानी बनी हुई है. वहीं वार्ड पार्षद ने बताया कि बाँसपारा वार्ड में पानी की समस्या है इसके अलावा शौचालय की सफाई, वार्ड में गंदगी की सफाई नही होने से काफी परेशानी हो रही है. वहीं इस पूरे मामले पर नगर निगम उपायुक्त ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे.
Tags
NEWS